निगम ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
आसनसोल । बंगाल बोर्ड, सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के आसनसोल और बर्नपुर क्षेत्र के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को सोमवार आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आसनसोल नगर निगम की ओर से सम्मानित किया गया। आसनसोल और बर्नपुर के 64 स्कूलों के 352 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीमुल हक, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, गुरुदास चटर्जी, दिवेंदु भगत, इंद्राणी मिश्रा सहित बोरो चेयरमैन और पार्षद उपस्थित थे। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी छात्रों से अनुरोध किया कि आसनसोल का सम्मान छात्रों के हाथ में है, अगर वे ठीक से पढ़ाई करेंगे तो आसनसोल का नाम रोशन करेंगे और आसनसोल का नाम बरकरार रखेंगे। वहीं उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि एक मेधावी छात्र होने के साथ एक अच्छे व्यक्ति बनाना चाहिए।