21 जुलाई को धर्मतल्ला में शहीद रैली के मद्देनजर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की तैयारी बैठक
सालानपुर । 21 जुलाई के अमर शहीदों की याद में धर्मतला चलो और इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर श्रमिक मंच पर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की बैठक की। इसमें ब्लॉक नेता और कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे। सालानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष भी मौजूद थे। ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद अरमान, अध्यक्ष भोला सिंह समेत कई लोग शामिल थे। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते मोहम्मद अरमान ने कहा कि हमारा उद्देश्य पंचायत चुनाव के बाद पार्टी के नए उम्मीदवारों के रूप में जीतकर आए लोगों की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को समझाना है। ताकि भविष्य में पंचायतें सही ढंग से चल सकें। साथ ही 21 जुलाई की रैली में शामिल होने वालों को लेकर भी चर्चा हुई।