मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक
आसनसोल । इस्लाम धर्म का पवित्र त्योहार मोहर्रम आगामी 28 और 29 तारीख को मनाया जाएगा। इसे लेकर सोमवार आसनसोल नगर निगम के सभागार में एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, एसीपी सेंट्रल देवराज दास, साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, उत्तर थाना प्रभारी तन्मय राय, साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल, अरुण शर्मा, असरफ अली, मो. सैफुद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। इस पीस मीटिंग में आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है। जैसे कि आसनसोल का इतिहास रहा है हर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है। इस त्यौहार को भी ठीक उसी तरह से मनाने की तैयारी की जा रही है। आसनसोल दक्षिण और उत्तर इन दोनों इलाकों के कुल 20 मोहर्रम कमेटी के सदस्य इस पीस मीटिंग में उपस्थित थे। उनको कुछ जरूरी हिदायतें दी गई। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम और पुलिस प्रशासन उनके साथ है। इस पवित्र त्यौहार को मनाने के लिए जिस तरह की भी सहयोग की आवश्यकता होगी। वह की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को कुछ दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अखाड़ों के समय शस्त्रों का उपयोग पूरी तरह से बंद रहेगा। डीजे का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में कोई भी नशे की हालत में ना आए।