आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का विनियमन
आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का विनियमन आसनसोल । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के तलगड़िया और बोकारो एन केबिन के बीच नई लाइन (दोहरीकरण) के निर्माण के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा : ट्रेनों का रद्दकरण : ● 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस, दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ : ● 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस, 25.07.2023 से 28.07.2023 तक की यात्रा का धनबाद में संक्षिप्त समापन होगा और फिर धनबाद से संक्षिप्त प्रारंभ होगा।