मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने आसनसोल मंडल के आसनसोल-छोटा अंबोना सेक्शन का किया निरीक्षण
आसनसोल । चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल ने शनिवार आसनसोल मंडल के आसनसोल-छोटा अंबोना सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन में उपलब्ध सभी संरक्षा मदों की सुचारू कार्यप्रणाली की जांच के साथ-साथ रिले रूम, समग्र स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का जायजा लेने के लिए कुमारधुबी स्टेशन का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत स्टेशन विकास कार्यक्रम के प्रगति कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कुमारधुबी स्टेशन के संरक्षा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सभी संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने और किसी भी प्रकार के शॉर्टकट तरीकों के प्रति आगाह करते हुए उनसे बचने का परामर्श दिया। उन्होंने ट्रैक रखरखाव और अन्य संरक्षा मापदंडों की जांच के लिए आसनसोल-छोटा अंबोना सेक्शन में दोनों तरफ विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ नामित शाखा अधिकारी भी थे।