आसनसोल भाजपा जिला अध्यक्ष बने बप्पा चटर्जी
आसनसोल । भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल जिला संगठन के अध्यक्ष बप्पा चटर्जी को बनाया गया। इसे लेकर बप्पा चटर्जी को दिलीप दे ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस संदर्भ में दिलीप दे ने कहा कि उनको पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी थी और पार्टी उनसे जिम्मेदारी वापस ली है। यह संगठन का विषय है। संगठन बीच-बीच में इस तरह से रख दो बदल करती रहती है। पूरे प्रदेश में 15 जिलों के जिला अध्यक्षों को हटाया गया है। पार्टी के लिए यह कोई नई बात नहीं है। जिस व्यक्ति को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वह इस के योग्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह एक पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में नए जिला अध्यक्ष के साथ पूर्ण सहयोग करते रहेंगे। क्योंकि वह एक निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता हैं। ऐसा करना उनका कर्तव्य है। बप्पा चटर्जी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वह अध्यक्ष बने थे। तब उन्होंने महासचिव के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी। बेहद योग्यता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाया था। इसलिए उनका पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में पार्टी अध्यक्ष के रूप में भी वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और उनके नेतृत्व में इस जिले में पार्टी नए मकाम हासिल करेगी। इस बारे में बप्पा चटर्जी ने कहा कि उन्होंने काफी समय तक दिलीप दे के साथ काम किया है। वह जब इस जिले के अध्यक्ष थे तब वह उनके साथ महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं। यह उनके लिए गौरव का विषय है कि उन्होंने दिलीप दे जैसे एक वरिष्ठ नेता के साथ काम किया है। काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आसनसोल लोकसभा किस सीट एक बार फिर से भाजपा की होगी। क्योंकि यह सीट भाजपा की ही है। पिछले लोकसभा उपचुनाव में नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने वोटरों को डराया धमकाया था, जिस वजह से चुनाव के परिणाम और तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में गए थे। उन्होंने कहा कि युद्ध में दो कदम पीछे हट जाने का मतलब युद्ध हार जाना नहीं होता है। इसका प्रमाण अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से धांधली हुई जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस ने सेंट्रल फोर्स को थाना में बिठा कर रखा और पुलिस प्रशासन की मदद से धांधली करके चुनाव जीत लिया। सब ने देखा है लेकिन अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान वह संभव नहीं होगा और जिस तरह से सीपीएम को हटाकर तृणमूल कांग्रेस आई थी। ठीक उसी प्रकार सीपीएम कांग्रेस और तृणमूल के गठबंधन को हराकर भाजपा न सिर्फ 2024 में आसनसोल विजय हासिल करेगी। बल्कि 2026 में प्रदेश में सरकार गठन करेगी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को चोरों का गठबंधन कहा और कहा कि राज्य में इस गठबंधन को हराना है और आसनसोल की सीट को जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के रूप में देना है।