आसनसोल रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से किया वर्चुअल
आसनसोल । पूरे देश के साथ साथ आसनसोल रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल किया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल रेलवे मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि पूरे आसनसोल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले हम लोग छोटे-छोटे स्टेशनों में काम किया करते थे। लेकिन अब केंद्र सरकार का रेलवे मंत्रालय स्टेशनों का कायाकल्प करेगी। उन्होंने कहा कि हर रेलवे स्टेशन के सामने एयरपोर्ट की तरह खुली जगह रहेगी। विभिन्न तरीके के वाहनों के यातायात की व्यवस्था रहेगी। यात्रियों के बैठने के लिए अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित लाउंज रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि करीब 25000 करोड़ रुपए की लागत से इस कार्य को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे डिविजन के अंतर्गत 15 स्टेशन है जो बंगाल बिहार और झारखंड में है। इनमें से चार स्टेशनों को नवीनीकरण के लिए चिन्हित किया गया है। आसनसोल रेलवे स्टेशन का कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। बाकी तीन जो छोटे स्टेशन है। उनके नवीनीकरण के कार्य को इस साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वह आज के कार्यक्रम में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा कि सांसद को भी आमंत्रित किया गया था। शायद वह अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से नहीं आ सके। आज आसनसोल रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से उदघाटन किया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल यहां मौजूद थी। उन्होंने कहा की यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े ह्रदय का परिचय है कि जब भी केंद्र सरकार का कोई कार्य होता है। तब स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है। आज भी इस कार्यक्रम के लिए आसनसोल के टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आमंत्रित किया गया था। लेकिन वह किन्ही कारणों से नहीं आ सके। वह क्यों नहीं आ सके इसकी वजह वही बता सकते हैं। लेकिन यह सच्चाई है कि वह आसनसोल में बहुत कम आते हैं। यहां के लोगों को तो अब जैसे उनकी शक्ल भी याद नहीं रही। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा निसंदेह एक उम्दा कलाकार है और अन्य लोगों की तरह वह भी उनके प्रशंसक हैं। लेकिन जहां तक सांसद के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा के कार्यों की बात है तो कहना ही होगा कि वह उसमें खरे नहीं उतर पाए हैं। इस संदर्भ में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी उन्हे कार्यक्रम में आमंत्रित किए थे मगर उसे भी जरूरी कार्यक्रम में जाने के लिए पहले से आमंत्रण था। वहीं उन्होंने कहा कि वे उस कार्यक्रम में जाकर क्या करते। वहां सिर्फ प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की बखान सुननी पड़ती।
कार्यक्रम में भाजपा के विधायक डॉ.अजय पोद्दार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप दे, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर चौधरी, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, पार्षद गौरव गुप्ता, अरिजीत राय, संजय सिंह, आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महासचिव विनोद गुप्ता, सलाहकार सचिन राय, सतपाल सिंह पिंकी, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के राजनीतिक चेतना फॉर्म के वाइस चेयरमैन आनंद पारीक, मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अमृतधारा संयोजक अभिषेक केडिया, मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल एवं संजीव मीहारिया सहित अन्य मौजूद थे।