आसनसोल में पीएसजे टीवीएस में लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूयूबीआई
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड गोधूली मोड़ स्थित घनश्याम अपार्टमेंट के पास पीएसजे टीवीएस में रविवार इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूयूबीआई का लांच किया गया। पीएसजे टीवीएस में संस्था के मालिक निखिलेश उपाध्याय एवं उनकी पत्नी पूजा उपाध्याय ने संयुक्त रूप से इसका अनावरण कर लांच किया। इस मौके पर पीएसजे टीवीएस में संस्था के मालिक निखिलेश उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि अब शिल्पांचलवासी और कोयलांचलवासी भी टीवीएस की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटी आईक्यूयूबीआई खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक देश के गिने चुने शहरों में ही टीवीएस ने इसे लांच किया है। उन्होंने बताया कि आईक्यूयूबीआई की यह देश की सर्वाधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसे ग्रीन स्कूटर आफ द ईयर का अवार्ड भी मिला है। निखिलेश उपाध्याय ने कहा कि एक बार चार्ज करने पर यह सौ किलोमीटर तक चल सकती है। इसके तीन मॉडल उपलकब्ध है। सबसे कम कीमत वाली माडल एक लाख 65 हजार है। इसके अलावा इसका लुक काफी आकर्षक है। इसमें एलईडी लाइट के साथ ही मल्टीफंकशनल टच स्क्रीन डैशबोर्ड है। इसके बैटरी पर तीन साल की वारंटी दी जा रही है। इसकी स्टोरेज क्षमता 32 लीटर की है। एक भारतीय एक दिन में औसतन जितनी स्कूटी या स्कूटर चलाते हैं। उस अनुपात में इसका माइलेज काफी अच्छा है। इसकी टॉप स्पीड की जो बात करें तो वह 82 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।