आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर प्रांगण परिसर में पावन पुरुषोत्तम श्रावण मास के पांचवें सोमवार को अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव का श्रृंगार, गुणगान एवं शिवचर्चा किया गया। मौके पर सैकड़ो महिलाएं शिवचर्चा की। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।