Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सावन मेला को लेकर हर एक घंटा की रिपोर्ट देनी होगी आसनसोल रेल मंडल को

आधुनिक ड्रोन कैमरा से होगी सावन मेला की निगरानी

बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट की व्यवस्था

जसीडीह देवघर बासुकीनाथ 150 सीसीडी कैमरा लगेंगे

बम स्कॉट के टीम से भी रहेंगे संपर्क में

आसनसोल(आर कुमार)। आसनसोल रेल मंडल हर साल की तरह इस साल भी सावन मेला को लेकर जसीडीह देवघर बासुकीनाथ कंवारी लोगों के लिए बेहतर सेवा देने के लिए जोर-जोर से तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए सुरक्षा विभाग का भी इस मेला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसे लेकर आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने जसीडीह देवघर बासुकीनाथ सुरक्षा को लेकर पूरकस्त व्यवस्था की है। इस वर्ष सावन मेला में की है। उन्होंने बताया कि 350 जवान मेला में तैनात की जाएगी और 65 महिला कांस्टेबल और अधिकारी तैनात रहेंगे। पूरे सावन मेला की निगरानी आधुनिक ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट आसनसोल मंडल को दी जाएगी। जसीडीह रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रहने के लिए जो सेट बनाया जाएगा। वह सब जगह पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी। डॉग स्क्वायड की भी व्यवस्था रखी गई है। बम स्क्वॉड की टीम झारखंड सरकार से बात करके तैनात की जाएगी। झारखंड के सुरक्षा विभाग और रेलवे के सुरक्षा विभाग दोनों जॉइंट होकर जसीडीह मेला में काम करेंग। दो कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एक स्वच्छ विभाग, सीसीटीवी के कंट्रोल रूम और दूसरा कंट्रोल रूम जीआरपी कमर्शियल विभाग और राज्य सरकार के पुलिस उसे कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे रेलवे सुरक्षा विभाग के एक मॉडल अधिकारी अस्सिटेंट सिक्योरिटी आफ कमिश्नर हर समय मेला में तैनात रहेंगे। फूड ओवर ब्रिज पर कंवारी लोगों भीड़ न करे। इसे लेकर लगातार कंवारी लोगों को सूचित किया जाएगा। चलती ट्रेन पर कोई न चले जसीडीह, देवघर बासुकीनाथ स्टेशनों पर बेलगेट और रस्सी का प्रयोग किया जाएगा। भेड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई भी कांवरिया रेलवे ट्रैक को न पर करे। इन सब को लेकर लगातार माइकिंग की जाएगी। सुरक्षा विभाग की एक हेल्पलाइन भी की जाएगी। बुजुर्ग कांवरिया महिला या पुरुष लोगों के लिए भी सुरक्षा विभाग के अधिकारी लोग उन लोगों की बेहतर सेवा देने के लिए लगातार काम करेंगे मेटल डिटेक्शन मशीन के माध्यम से जांच की व्यवस्था की जाएगी। कांवरिया लोगों की ज्यादा भीड़ होने के कारण अपराधिक घटना को कोई अंजाम न दे सके। एक स्पेशल टीम गठित किया गया है, उसे टीम पर आठ जवान मौजूद रहेंगे। इन लोगों का काम जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ में सिविल रेस पर कार्य करेंगे। ट्रेनों पर ट्रेन की एस्कॉर्ट संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कोई भी ट्रेन की प्लेटफार्म चेंज नहीं की जाएगी। झारखंड के सिटी ट्रैफिक पुलिस से भी बातचीत की जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था बाहर के एरिया पर ठीक-ठाक रखें, जिसके चलते स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो उसके साथ-साथ रेलवे स्टेशन के बाहर किसी प्रकार के पार्किंग जोन पर निगरानी रखी जाएगी। कई वाहन कितने दिन से रखी है इसकी भी जांच की जाएगी पूरे सर्कुलेटिंग एरिया पर लाइट की व्यवस्था भरपूर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us