हीरापुर चैंपियंस ट्रॉफी नॉक आउट रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज
बर्नपुर(भरत पासवान) । नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हीरापुर धर्मतला मोड़ फुटबॉल ग्राउंड में 5 वा हीरापुर चैंपियंस ट्रॉफी नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार की शाम आयोजित टूर्नामेट के उद्घाटन समारोह में आईएसपी के सीजीएम इंचार्ज (एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम (टीएस एंड सीएसआर ) विजेंद्र वीर सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामना दी। वहीं टूर्नामेंट के पहले मैच में एटीके प्रांतिक के साथ लगान स्पॉटिंग क्लब रहमतनगर का मुकाबला हुआ। पहले मैच में लगान स्पॉटिंग क्लब 1-0 गोल से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में 16 मेंस एवं 8 गर्ल्स टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।