आसनसोल सूर्य सेन पार्क इलाके की वृद्धा हत्या मामला का हुआ पुनर्निर्माण
आसनसोल । आसनसोल के सूर्य सेन पार्क इलाके में बीते 22 मई को तीन लोगों पर एक वृद्धा की हत्या का आरोप लगा था। आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को लेकर सूर्य सेन पार्क इलाके में उस वृद्धा के घर जाकर उस घटना का पुनर्निर्माण किया। दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में व्यापक पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों आरोपियों सूरज हाजरा और विशाल बावरी को वृद्धा के घर ले गए और घटना का पुनर्निर्माण किया। इस बारे में कौशिक कुंडू ने बताया कि उस महिला के घर में आरोपियों में से एक आरोपी ने कुछ दिनों पहले प्लंबर का काम किया था। इसलिए उस घर के सभी चीजों से यह दोनों अच्छी तरह से वाकिफ थे। उस महिला ने इन दोनों के सामने ही अलमारी खोलकर प्लंबिंग करने के पैसे भी उनको दिए थे। इसलिए इन दोनों को पता था कि वह महिला पैसे कहां रखती हैं। 22 मई की दोपहर को यह दोनों चुपके से उस वृद्धा के घर में दाखिल हुए। उसे समय वृद्धा घर के कुछ कामकाज कर रही थी। इसलिए दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। इसका फायदा उठाकर दोनों घर के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने चोरी करने की कोशिश की। इस बीच उसे वृद्धा ने इन दोनों को देख लिया और उन्होंने पूछा कि वह दोनों उसे वक्त उनके घर में क्या कर रहे हैं। वृद्धा द्वारा देखे जाने से वह दोनों घबरा गए और उनमें से एक ने महिला को पकड़ लिया और दूसरे ने प्लंबिंग के रेंच से उस महिला के माथे पर 7 बार वार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। कौशिक कुंडू ने बताया कि इस घटना का पुनर्निर्माण किया गया।