Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने जीवन और अपनी रचनाओं से हमेशा लोगों को प्रेरित किया है – बिधान उपाध्याय

आसनसोल ।  आसनसोल नगर निगम ने मंगलवार बंगला पंचांग 22 श्रावण को कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्य तिथि मनाई। मंगलवार सुबह रवीन्द्र भवन, बीएनआर, जीटी रोड, आसनसोल के सामने श्रद्धांजलि पार्क में रवींद्र नाथ टैगोर के प्रतिमा के सामने समारोह आयोजित किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय, संस्कृति एवं खेल विभाग के मेयर परिषद गुरुदास उर्फ रॉकेट चट्टोपाध्याय, बोरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार, पार्षद सीके रेशमा समेत कई पार्षद, निगम के ओएस बिरेन अधिकारी, कल्लोल राय समेत अन्य ने कवि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रवीन्द्र भवन के अंदर कवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाद में उषाग्राम टैगोर रोड, जीटी रोड स्थित रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथि है। कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने जीवन और अपनी रचनाओं से हमेशा लोगों को प्रेरित किया है और एक नए समाज निर्माण की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि उनके बताए आदर्शो पर चलते हुए हम आने वाले समाज का निर्माण कर सकें। वही चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन विस्तृत है। एक तरफ उन्होंने साहित्य की हर विधा को स्पर्श किया तो वहीं उन्होंने आध्यात्मिक जीवन को भी जिया। इतना ही नहीं उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में भी अपना योगदान दिया और अपनी रचनाओं से आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को उत्साहित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे ताकि उनके बताए समाज का निर्माण हो सके। वहीं मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी ने बताया कि दोपहर आसनसोल रवीन्द्र भवन में 22वें श्रावण के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा, पश्चिम बर्दवान जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग और विभिन्न संगठन पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 22वां श्रावण मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *