Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आरपीएफ प्रबंधन और आईएनटीटीयूसी नेता के साथ हाकरो की समस्या पर हुई बैठक

1 min read

आसनसोल । बीते कुछ दिनों से आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में हकरों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा था। राजू अहलूवालिया का आरोप था कि आरपीएफ के अधिकारी आसनसोल रेलवे स्टेशन के हाकरों पर अत्याचार करते हैं। उनका कहना था कि जबकि पूरे प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर हाकर हाकरी करते हैं तो आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ही मनाही क्यों है। इसे लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार आंदोलन किया जा रहा था। मंगलवार श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया के साथ आरपीएफ प्रबंधन की बैठक हुई। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजू अहलूवालिया ने कहा कि मंगलवार की बैठक काफी सकारात्मक रही और बैठक से ऐसा लगा कि आरपीएफ प्रबंधन भी नहीं चाहता कि हाकरों से उनकी रोजी-रोटी छीनी जाए। उन्होंने कहा कि चाहे हाकर हों या रेलवे सभी चाहते हैं कि आसनसोल रेलवे स्टेशन सुंदर और स्वच्छ रहे। इसमें हाकरों की भी एक बहुत बड़ी भूमिका है।

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य शहरों में रेलवे स्टेशनों पर हाकर हाकरी करते हैं। यहां पर भी हाकरों को अनुमति मिलनी चाहिए। अन्यथा उनका संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाकरों की भी कुछ जिम्मेदारी है। आरपीएफ के अधिकारी आते हैं, उनका तबादला होता है, चले जाते हैं। लेकिन यह हाकर कई दशकों से यहां पर अपना व्यवसाय करते हैं। इसलिए आसनसोल रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखना। इनकी भी जिम्मेदारी है। साथ ही कोई यात्री असुविधा में दिखता है तो उसकी मदद करना भी इनकी जिम्मेदारी है। समाज सेवा के प्रति भी इनका जो कर्तव्य है। वह भी यह हाकर जरुर निभाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *