पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के संबंध में भ्रामक जानकारी
कोलकाता । ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया और कुछ अखबारों में कुछ भ्रामक खबरें प्रचारित की गई हैं कि 15 अगस्त से पटना से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी। लेकिन ये पूरी तरह से अफवाह है। यहां तक कि कुछ अखबारों और सोशल मीडिया पर भी इस पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ढांचा और समय सारिणी सामने आ गई है। यह सच है कि पटना से हावड़ा तक वंदे भारत रेक का ट्रायल चल रहा है, लेकिन इस रूट पर परिचालन की तारीख और किराया अभी तय नहीं हुआ है। इसलिए बेहतर होगा कि ऐसी भ्रामक खबरों पर भरोसा न किया जाए। जब भी इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, पूर्व रेलवे पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की तारीख, किराया और समय सूचित करेगा।