होम लीग मिनी नेट फुटबॉल टूर्नामेंट काउंसलर कप 2023 का आयोजन
बर्नपुर । वार्ड संख्या 98 के रांगापाड़ा स्थित हाजी फरीद नगर आरए टाइप में स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज के नेतृत्व में होम लीग मिनी नेट फुटबॉल टूर्नामेंट काउंसलर कप 2023 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। मैच के सेमीफाइनल के पश्चात पिकनिक ग्रुप के साथ सुल्तान एकादश टीम के बीच फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। इस मैच में अपने स्थानीय खिलाड़ियों के साथ परिचितों को खेलता देश लोग काफी रोमांचित हुए। साथ ही तालियां तथा सिटीयां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस रोमांचित मैच में पिकनिक ग्रुप की टीम 1- 0 गोल से विजयी हुई। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच में आर्यन बॉयज का मुकाबला हरामडीह के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में हरामडीह की टीम ने 1- 0 गोल से मैच को जीतने के साथ काउंसलर कप पर कब्जा कर लिया। वहीं मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों में मेयर बिधान उपाध्याय, उप मेयर वशिमुल हक, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज आदि उपस्थित थी।