नई पेंशन नीति के खिलाफ व पुराने स्कीम को चालू करने की मांग पर प्रदर्शन
आसनसोल । नई पेंशन स्कीम के विरोध में और पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने के समर्थन में शुक्रवार की शाम ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की तरफ से आसनसोल रेलवे स्टेशन रोड 13 मोड़ पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ईआरएमसी के केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर ने बताया कि रेलवे की तरफ से फैसला लिया गया है कि 2004 के बाद रेलवे में जो कर्मचारी भर्ती होंगे। उनको न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जाएगी। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस इसका विरोध करता है। उनकी मांग है कि 2004 के बाद जो कर्मचारी भर्ती होंगे उनको भी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जाए। किसी मांग को लेकर आज सिर्फ आसनसोल नहीं हावड़ा, लिलुआ, सियालदह सहित विभिन्न स्टेशनों पर विरोध है। प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन के नेताओं की एक ही मांग है की नई पेंशन स्कीम के बजाय पुरानी पेंशन स्कीम लागू करनी होगी। प्रदर्शन के दौरान सेंट्रल कमेटी के ज्वाइंट जनरल सचिव सुबीर चटर्जी, राम प्रसन्न घोष, मदन झा, राजू प्रसाद, पीके सिंह, सुदेष्णा चटर्जी, पिंटू श्रीवास्तव, विपिन चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। संगठन के चारों शाखाओं के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।