जामताड़ा स्टेशन पर ट्रेनों के नये ठहराव की शुरूआत
आसनसोल । यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे द्वारा प्रयोगात्मक आधार पर जामताड़ा स्टेशन पर 12333/12334 हावड़ा – प्रयागराज – हावड़ा रामबाग विभूति एक्सप्रेस और 22643/22644 एर्नाकुलम – पटना – एर्नाकुलम द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त दोनों ट्रेनों के नए स्टॉपेज की शुरुआत 18.08.2023 को जामताड़ा स्टेशन पर सुनील सोरेन, सांसद, लोकसभा द्वारा डॉ. इरफान अंसारी माननीय विधायक, झारखंड की उपस्थिति में की गई। अपने भाषण में सांसद श्री सोरेन ने जामताड़ा स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों के नये ठहराव के लिए प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री को धन्यवाद दिया। विधायक इरफान अंसारी ने भी इस अवसर पर अपना संबोधन दिया। इस समारोह में चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल भी उपस्थित थे। जामताड़ा में उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव से व्यापारियों, किसानों, कारीगरों और आम लोगों को काफी मदद मिलेगी, जिससे जामताड़ा और झारखंड के निकटवर्ती क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 12333 हावड़ा – प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (18.08.2023 से शुरू होने वाली यात्रा) और 12334 प्रयागराज – हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (17.08.2023 से शुरू होने वाली यात्रा) क्रमशः 23:15 बजे और 03:31 बजे जामताड़ा पहुंचेगी। ट्रेन जामताड़ा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट के लिए रुकेगी. 22643 एर्नाकुलम जं. – पटना द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (15.08.2023 से शुरू होने वाली यात्रा) और 22644 पटना-एर्नाकुलम जंक्शन। द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (17.08.2023 से शुरू होने वाली यात्रा) क्रमशः 13:56 बजे और 19:10 बजे जामताड़ा पहुंचेगी। ट्रेन जामताड़ा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट के लिए रुकेगी।