पूर्व रेलवे आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक बदमाश को किया गिरफ्तार
बोलपुर । रेलवे सुरक्षा बल, बोलपूर, हावड़ा मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक पर लोहे की मोटी चादर रख कर यात्री ट्रेन को नुकसान पहुचाने के आरोप में ग्राम-रामगंज, थाना-बोलपूर, बीरभूम के साहेब ठन्डर को रेलवे अधिनियम की धारा 153 के अंर्तगत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विगत रात्रि में ट्रेन संख्या- 03079 अप और ट्रेन संख्या-13024 डाउन के लोको पायलट द्वारा प्रंतिक एवं बोलपूर के स्टेशन मास्टर को सुचित किया की प्रंतिक एवं बोलपूर स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रेन किसी भारी वस्तु से टकरायी है। इसके उपरान्त रे.सु.ब/बोलपूर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से उक्त व्यक्ति को लोह की दो मोटी चादर के साथ गिरफ्तार कियी। पूछ – ताछ के दौरान सामने आया की पास से ही ये चादर चुराकर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से रखी थी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कठोर कार्यवाही अमल मे लायी गई है और घटना की सघन जाँच की जा रही है। इस धारा के अंर्तगत अपराध गैर जमानतीय है एवं 05 वर्ष तक के सज का भी प्रावधान है।