वोटर चेतना महाभियान कार्यशाला का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के राष्ट्रीय राजमार्ग शीतला गांव के पास स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार वोटर चेतना महाभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में वोटर चेतना महाभियान के कन्वेनर आशा शर्मा ने बताया कि भाजपा द्वारा वोटर चेतना महाभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस अभियान के राष्ट्रीय दल को नियुक्त किया गया था। उसके बाद प्रदेश स्तर और अब जिला स्तर पर इस अभियान के लिए टीम की नियुक्ति की गई। उन्होंने बताया कि उनको इस अभियान का जिला कन्वेनर बनाया गया है। इसका मकसद मतदाताओं को जागरूक करना है। इसके साथ ही बिल्कुल तृणमूल स्तर तक लोगों से सीधा संपर्क बनाया जा सकेगा और वह पार्टी के तौर पर और बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे। मौके पर निर्मल कर्मकार, शंकर चौधरी, सभापति सिंह, विवेकानंद भट्टाचार्या सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।