आसनसोल रेलवे स्टेशन पर शराब के साथ दो धराया
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन में मंगलवार की रात सीआईबी और वेस्ट पोस्ट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल स्टेशन पर जांच के दौरान दो यात्री को संदेह के आधार पर उससे पूछताछ और उसकी बैग की तलाशी ली गई। उनके बैग में भारी मात्रा में शराब की बोतल एवं बियर की बोतले बरामद हुई। सूत्रों के अनुसार यह सभी शराब बिहार ले जाने के लिय ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। पकड़े गये लोगों का नाम मुकेश कुमार और राहुल बर्नवाल पांडेश्वर हरिपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उनके पास से कुल 19 हजार 880 रुपए की शराब बरामद की गई। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को आवकारी विभाग को सौंप दिया गया।