जामुड़िया में डेंगू पीड़ित महिला की मौत, निगम क्षेत्र में यह है दूसरी मौत
जामुड़िया । जामुड़िया के नंदी गांव निवासी बुधनी हंसदा(37)डेंगू पीड़ित महिला की मौत हो गयी। आसनसोल जिला अस्पताल के सीसीयू में भर्ती बुधनी हंसदा की शनिवार सुबह डेंगू से मौत हो गयी। बीते 20 अगस्त को इस महिला को बीमार हालत में भर्ती कराया गया था। बाद में खून की जांच में उन्हें डेंगू होने का पता चला। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया गया था। जहां शनिवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। आसनसोल जिला अस्पताल में 7 दिनों से अधिक समय से बुखार के मरीजों की संख्या 125 से 150 के बीच है। इसे साबित हो गया है कि इस समय आसनसोल निगम क्षेत्र समेत पूरे औद्योगिक क्षेत्र में डेंगू और बुखार चिंता का कारण बना हुआ है। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी या सीएमओएच डॉ. यूनुस खान ने बताया कि उन्होंने सुना है कि शनिवार सुबह आसनसोल जिला अस्पताल में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिली है कि जिस गांव में महिला रहती थी। वहां स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे लोगों से बार-बार कह रहे हैं कि कुछ भी मत छिपाओ। अगर आपको बुखार है तो डॉक्टर के पास जाएं। स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन करें. आप भी जागरूक रहें। एवं दूसरो को भी जागरूक करे। इसके साथ ही बीते 10 दिनों में आसनसोल निगम क्षेत्र में डेंगू से 2 की मौत हो गयी। इससे पहले, आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 42, एसबी गराई रोड, रंगनिया पारा के 21 वर्षीय अविनाश साउ की 17 अगस्त को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। उसे बीते दिन आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक तीन घंटे तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा। लेकिन रात में ही उसके परिजन उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ले गये। वहां उसे डेंगू का पता चला। इस घटना के बाद आसनसोल नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग के अंदर हड़कंप मच गया। जिला स्वास्थ्य विभाग और आसनसोल नगर निगम विभाग ने अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की। विभिन्न प्रकार निर्देश दिए गए है।