निगम क्षेत्र में डेंगू से तीन की मौत निगम प्रशासन आलीशान जिंदगी जीने में है व्यस्त – चैताली तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने सोमवार एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने आसनसोल सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी की मां चंदना चटर्जी के हाल ही में हुए मृत्यु को लेकर कुछ सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चंदना चटर्जी के डेथ सर्टिफिकेट में उनकी मौत की वजह डेंगू लिखा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी मृत्यु डेंगू की वजह से हुई है। लेकिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारीयों को जैसे उससे कोई सरोकार ही नहीं है। अपने ट्वीट में चैताली तिवारी ने कहा कि एक तरफ जहां आसनसोल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोग डेंगू से मर रहे हैं आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी आलीशान जिंदगी जीने में व्यस्त हैं।