बर्नपुर में नेत्रदान की जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन
बर्नपुर । राष्ट्रीय स्तर पर 25 अगस्त से 8 सितंबर कर रक्तदान की तरह लोगों को नेत्रदान की जागरूकता को लेकर पखवाड़ा का पालन किया जाता है। इस क्रम में पुर्नदृष्टि आई एंड जनरल हॉस्पिटल तथा सुभाषपल्ली नागरिक कमेटी की 21वें वर्ष बर्नपुर बस स्टैंड के पास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सह एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इसलिये जीवित रहते लोगों को मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का शपथ लेना चाहिये। मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करने से किसी व्यक्ति के अंधेरे जीवन में उजाला लगाया जा सकता है। लोग पहले भी भ्रम व अंधविश्वास के कारण रक्तदान नहीं करते थे। लेकिन जागरूक होने पर अब लोग रक्तदान शिविर में बढ़- चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं। इसी तरह नेत्रदान के प्रति भी जन जागरूकता को बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी(माणिक मुखर्जी), बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद सीमा मंडल, कहकशा रियाज आदि मौजूद थे। वहीं सुभाषपल्ली नागरिक कमेटी के अध्यक्ष श्यामादास बनर्जी, सचिव मनोतोष सिन्हा, मोहम्मद रफीकुद्दीन, दीपक मुखर्जी, नित्यानंद दे, सुरोजित कर्मकार सहित अन्य मौजूद थे।