बाबुल सुप्रियो कुछ भी हो लेकिन न तो उनका संगठक है और न ही वह जनता के नेता है – शुभेंदु अधिकारी
भाजपा के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी पंहुचे आसनसोल, बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने पर शिल्पांचल में भाजपा संगठन को लेकर हुई चर्चा
आसनसोल । आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने पर शिल्पांचल की राजनीति में एक भुचाल सा आ गया है। भाजपा के लिए बाबुल द्वारा खेमा बदलना जहां किसी बड़े सदमे से कम नहीं। वहीं शिल्पांचल की राजनीति में टीएमसी इसे अपने लिए एक बड़ी जीत के रुप में देख रही है। बाबुल सुप्रियो के जाने के बाद भाजपा को शिल्पांचल में दिशा दिखाने के मकसद से सोमवार को भाजपा के हेवीवेट नेता सह विधायक शुभेंदु अधिकारी आसनसोल पंहुचे। यहां इन्होने शिल्पांचल के कद्दावर भाजपा नेताओं के साथ पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा कार्यालय में एक बैठक की। इस दौरान बाबुल सुप्रियो द्वारा टीएमसी में शामिल होने पर शिल्पांचल में भाजपा के संगठन के सामने जो चुनौतियां खड़ी हुईं हैं। उनपर चर्चा की गई। साथ ही बाबुल के जाने से तृणमूल स्तर का भाजपा कार्यकर्ता हताश न हो इसको लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी में शामिल होते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी बदली थी। इसी तरह उन्होंने भी किया। लेकिन मैने टीएमसी छोड़ने से पहले विधायक पद और मंत्रीत्व का त्याग किया था। लेकिन उन्होंनें तब पार्टी छोड़ी जब उनको सात साल मंत्री रखने के बाद हटाया गया। बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छह दिन पहले ही उन्होंने भवानीपुर में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को अपना अच्छा दोस्त कहा था। छह दिनों में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनको पहले सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए था। उसके बाद बड़ी बड़ी बातें करें। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो कुछ भी हो लेकिन न तो उनका संगठक है और न ही वह जनता के नेता है। वहीं आने वाले निकाय चुनावो को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव दुर्गापुर के निगम चुनाव जैसे नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि बाबुल सुप्रियो को सांसद पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ साथ आसनसोल में लोकसभा का उपचुनाव हो सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं को ही नहीं भाजपा के मतदाताओं को भी सहेज कर रखने की जरुरत है। इस मौके पर जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन, विधायक अग्निमित्रा पाल, लखन घोरुई, डॉ. अजय पोद्दार, जितेंद्र तिवारी, सभापति सिंह, निर्मल कर्मकार सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।