सेल आईएसपी सीएसआर के अंतर्गत त्रिवेणी मोड़ मैदान बर्नपुर में सामुदायिक शौचालय का किया गया उद्घाटन
बर्नपुर । ईस्को इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर) बिनोद कुमार द्वारा सोमवार को एवं विनीत रावल, सीजीएम (मैकेनिकल) सह अध्यक्ष सीएसआर उपसमिति (स्वास्थ्य , पेयजल , सैनिटेशन) की गरिमामयी उपस्थिति में सेल आईएसपी सीएसआर के अंतर्गत त्रिवेणी मोड़ मैदान बर्नपुर में गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के सहयोग से सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में बिनोद कुमार ने कहा कि त्रिवेणी मोड़ मैदान बर्नपुर में कई दशकों से कई सामाजिक, खेल एवं शिक्षा आदि सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। सामुदायिक शौचालय की अनुपस्थिति में यहाँ महिलाओं एवं बच्चियों को काफी परेशानी होती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेल आईएसपी सीएसआर के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनीत रावल ने आशा व्यक्त कि सीएसआर का यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास त्रिवेणी मोड़ मैदान बर्नपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हजारों महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं हाइजीन के संरंक्ष्ण में मील का पत्थर साबित होगी। दिनेश कुमार वरीय प्रबंधक (सीएसआर) ने जानकारी दी कि सीएसआर विभाग इस तरह के चार और समुदीय शौचालय का निर्माण हदाम्दिः, धेमोमेन , धेनुआ और बर्नपुर डेली मार्किट में ग्रामीणों और बच्चियों गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के सहयोग से किया जा रहा है जिसे 31 जनवरी 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में आईएसपी के अधिकारी राकेश रौशन , एजीएम (नगर सेवाएँ), सुमित मिश्रा ,ए जी एम (भूमि एवं रेवेन्यू), पवन कुमार सिंह, एजीएम(टी एस – सी एस आर) , संजय कुमार , अनिरुध्ध गुहा आदि उपस्थित रहें। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन से धनञ्जय घोष , ललितेश्वर झा एवं बड़ी संख्या में आस पास के बच्चें एवं महिलाऐं उपस्थित थे।