हाईजैक किया गया लोड ट्रेलर गाड़ी को पुलिस की तत्परता से इलम बाजार से पकड़ा गया
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के धूपचूड़ियां के निकट राष्ट्रीय राज्य मार्ग चोरों द्वारा हाईजैक किया गया लोड ट्रेलर गाड़ी को पुलिस की तत्परता से बीरभूम जिला की इलम बाजार थाना इलाका से पकड़ा गया। गाड़ी में लोहा का पोल लदा हुआ था। इस विषय में गाड़ी के ड्राइवर मिराजुल शेख ने बताया कि धूपचिड़िया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में गाड़ी खड़ा करके होटल में खाना खा रहे थे। जब खाना खाकर निकला तो देखा कि गाड़ी अपने जगह पर नहीं है। उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और गाड़ी का पता लगाने की कोशिश में जुड़ गई। अंत में गाड़ी बीरभूम जिला के इलम बाजार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। इस तरह की घटना को लेकर गाड़ी चालक एवं माल के मालिक चिंतित है। इस विषय में लोहा का पोल के मालिक वासुदेव घोष ने बताया कि गाड़ी से लोहा को पोल को बंकोला क्षेत्र ले जाया जा रहा था। इस दौरान चोरों ने गाड़ी को हाईजैक कर लिया। इस तरह की घटना बहुत चिंता कर देने वाली है अगर इसी तरह के चोरों का मनोबल बढ़ता रहा तो सड़क के किनारे वाहन लगाना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस के तत्परता से वाहन एवं माल दोनों बरामद कर लिया गया है।