गांव शहर सभी जगह होम्योपैथिक की दावों का प्रचलन दिन पर दिन बढ़ रहा – अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । शहर के राहा लेन में दुर्गा होमियो सेंटर का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल तथा युवा समाजसेवी आनंद पारीक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा की रामविलास साव के पुत्र दुर्गा प्रसाद साव एवं उनके सहयोगी वरुण साव के द्वारा गुरुवार प्रतिष्ठान होम्योपैथिक दवाखाना खोला गया है। दुर्गा प्रसाद साव बीते 30 सालों से इस व्यवसाय से जुड़े हैं, भारत के साथ साथ विदेश की लगभग सभी होम्योपैथिक कंपनियां इनके पास उपलब्ध है, और इनका एक लंबे अरसे से इस क्षेत्र में तजुर्बा भी है। होम्योपैथिक दवा का आज भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन जापान ,रसिया ,ताइवान सभी देश इस पर रिसर्च कर रहे हैं। ऐसा कोई रोग की दवाई नहीं जो होम्योपैथ में न हो। आज गांव-गांव शहर शहर सभी जगह होम्योपैथिक की दावों का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आसनसोल के इस क्षेत्र में एक ऐसे ही प्रतिष्ठान की आवश्यकता थी जिनको इन्होंने खोलकर पूरा किया। शहर के मोर्चा वाली जगह में ऐसी प्रतिष्ठान खोलकर इनका मूल उद्देश्य व्यवसाय के साथ-साथ जनहिताए का कार्य करना भी है। वहीं प्रतिष्ठान के मालिक दुर्गा प्रसाद साव ने बताया कि यहां पर होम्योपैथिक के अनेक डॉ. जे बी घोष, डॉ. डी ऐन गोराई, डॉ. ऐ के साहा, डॉ. प्रगति घोष आदि नियमित रूप से आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही साथ उनके इस काउंटर में होम्योपैथिक की अनेकों ने कंपनियों जैसे एस बी ल, रिक्वेजर्मनी, एडल्लजर्मनी, स्वाभे इंडिया, स्वाभे जर्मनी, बैक्सनस, बी टी आर ए पी एल, इंडो जर्मन आदि कंपनियों की दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि होम्योपैथिक को आम जीवन में ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाना है क्योंकि इस दवा के क्षेत्र में इसका साइड इफेक्ट काफी कम माना जाता है। वही आज के इस कार्यक्रम में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार नरेश अग्रवाल ने बताया की होम्योपैथिक एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग कर मनुष्य जटिल से जटिल समस्याओं से निजात पा सकता है शहरों एवं गांव में सभी जगह आज होम्योपैथिक दावाओ का उपयोग बढ़ रहा है। इतनी सुंदर प्रतिष्ठान खोलकर इन्होंने आम जन के लिए एक अच्छा काम किया भविष्य के लिए उन्होंने उज्जवल कामना की। इस अवसर पर राम विलास साव,दुर्गा प्रसाद साव, उनकी धर्मपत्नी सीमा साव, वरुण साव, इशिता प्रसाद साव, रिद्धिमा प्रसाद साव, आदित्य साव, शुभाशीष मुखर्जी, शांतन दे,सानतनु रॉय, पीयूष दुबे, समीर चटर्जी, सुमन चटर्जी ,शुभम साव, बच्चन पाल, उज्जवल नंदी, सुमन धर, सायन मुखर्जी,मुन्ना रक्षित सहित विभिन्न कंपनियों के आला- अधिकारी उपस्थित थे।