11वां गुरुवाणी शुद्ध एवं कंठ पाठ मुकाबला का किया गया आयोजन
कुल्टी । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित स्वर्गवासी बापू निरंजन सिंह की परिवार स्मृति में गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी परबलिया के सौजन्य से गुरुद्वारा साहिब परवलिया में 11वां गुरवाणी शुद्ध एवं कंठ पाठ मुकाबला करवाया गया। इस मुकाबले में 5 साल से लेकर 70 साल तक की बच्चें, युवक युवतियां, माताओं, बहनों ने हिस्सा लिया। कुल प्रतिभागियों की संख्या 75 के आसपास थी। प्रतिभागियों को पांच वर्गों में बांटा गया एवं प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम वर्ग (5 से 8 वर्ष) में नियामतपुर के मंसिरत सिंह ने प्रथम स्थान, चीनाकुड़ी के सहजप्रीत सिंह ने द्वितीय एवं रूपनारायणपुर के आर्यन सिंह ने तीर्थ स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग (9 से 11वर्ष) में चीनाकुड़ी की प्रभजोत कौर ने प्रथम स्थान, कुमारधुबी के राहत सिंह ने द्वितीय स्थान एवं रानीगंज के मनमीत सिंह तथा कुमारधुबी के मांनवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ग (12 से 15 वर्ष) में परवलिया की अंतरजोत कौर तथा चीनाकुड़ी की हरप्रीत कौर ने प्रथम स्थान, रानीगंज की जसरमन कौर तथा कुमारधुबी के करणवीर सिंह ने द्वितीय स्थान एवं नियामतपुर की हरलीन कौर तथा कुमारधुबी की मनप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ वर्ग (16 से 20वर्ष) में कुमारधुबी के हरप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान, किरनजोत कौर नियामतपुर तथा राजवीर सिंह परवलिया ने द्वितीय स्थान एवं रूपनारायणपुर के अमनदीप सिंघ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंचम वर्ग(20 वर्ष से ऊपर) में बर्नपुर की हरजिंदर कौर ने प्रथम स्थान, बराकर की जसपाल कौर तथा परबलिया की मनजीत कौर ने द्वितीय स्थान एवं चीनकुड़ी की रविंदर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वर्गवासी बापू निरंजन सिंह के परिवार सरदार मलकीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार हरदीप सिंह, सरदार मोहन सिंह को उनके सामाजिक कार्यों में उल्लेखनी योगदान के लिए गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के सदस्यों के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं गुरु घर की भेंट सिरऊपा देकर सम्मानित किया गया। साप्ताहिक गुरमत क्लास की होनहार विद्यार्थी बीबा सिमरन कौर बराकर जिनकी सीमा सुरक्षा बल में नियुक्त हुई है। उनकी उपलब्धि के लिए गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं गुरु घर की भेंट सिरऊपा दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा जगत सुधार बेनाचट्टी के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह, सचिन सरदार दलविंदर सिंह,चिनाकुड़ी गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार सोहन सिंह, सभापति सरदार दीदार सिंह, गुरु गोबिद सिंह, स्टडी सर्किल पूर्व भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंह, राज्य सचिव सरदार जसपाल सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह, स्त्री विंग की सचिव बीबी जसवीर का और एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। पूर्व भारत के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और धर्म के प्रति एवं गुरबाणी के प्रति लगाव बढ़ता है। बच्चे गुरबाणी कंठ करते हैं और आकर हमें सुनाते हैं और गुरु इतिहास के साथ जुड़कर अपना जीवन सफला करते हैं, आगे भी इस तरह के मुकाबला गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल पूरे पश्चिम बंगाल में करवाता रहेगा ताकि बच्चों का उत्साह बना रहे।