स्व.जसवंत सिंह मक्कड़ की याद में कीर्तन दरबार का आयोजन
बर्नपुर । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ के पिता जसवंत सिंह की बरसी पर बर्नपुर गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया । इस कीर्तन दरबार में शिल्पांचल के विभिन्न सिख समुदाय के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख संस्थाओं के लोगों ने हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ आसनसोल नगर निगम के पार्षद अशोक रूद्र, विशिष्ट व्यवसायी नरेश अग्रवाल, बर्दवान से लेकर कोलकाता, निरशा गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मुख सेवादार और सदस्यो ने इस शोक सभा में पहुंचे। उन्होंने स्व. जसवंत सिंह मक्कड़ को श्रद्धा के फूल अर्पण किए एवं गुरुद्वारा में माथा टेका। इस कीर्तन दरबार में विशेष रूप से सुप्रसिद्ध कीर्तनी जत्था बलविंदर सिंह रंगीला चंडीगढ़ से आए थे। उन्होंने कीर्तन के माध्यम से एवं कीर्तन का व्याख्यान कर संगतों श्रद्धालुओं को गुरु के प्रति मार्गदर्शन दिखाए।