कालीपहाड़ी के पास दो वाहनों की टक्कर, 4 घायल
आसनसोल। काली पहाड़ी मोड़ गुरुवार शाम पिकअप वैन और मारुति कार में टक्कर हो गयी। पिकअप वैन जुबली मोड़ से आ रही थी और मारुति कार रानीगंज से आ रही थी। आमने-सामने के टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दो वाहनों के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर 40 मिनट के लिए आवागमन बंद रहा।