Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू

आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब में शनिवार को 32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चेम्पियनशिप ( पिस्टल) शुरू हुई। राज्य के कानून, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इसका उदघाटन किया। मौके पर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, राज्य सरकार के खेल विभाग के मुख्य सचिव राजेश कुमार सिन्हा, आसनसोल राइफल क्लब के अध्यक्ष वीके ढल्ल सहित अन्य उपस्थित थे। आसनसोल रायफल क्लब में यह शूटिंग चैम्पियनशिप 9 से 16 सितंबर तक चलेगी। इसमें देशभर से शूटर भाग ले रहे है और लगभग साढ़े तीन हजार शूटरों ने इंट्री कराई है। पहले दिन शूटरों ने अभ्यास किया और रविवार से शूटिंग चेम्पियनशिप शुरू होगी। मंत्री मलय घटक और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल राइफल क्लब में 25 मीटर पिस्टल रेंज की नई भवन का उदघाटन किया। साथ ही चैंपियनशिप में भाग ले रहे शूटरों का उत्साह बढ़ाया। वीके ढल ने कहा कि यह शूटिंग 9 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगी। यहां पर 25 मीटर की पिस्टल राइफल शूटिंग, 177 एयर पिस्टल, 10 मीटर, 50 मीटर, 1224 चिप पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। सांसद कोटे से इस राइफल क्लब को मिली अनुदान राशि से हुए कार्य का उदघाटन किया गया है। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने देश का नाम बदलकर भारत किए जाने की चल रही चर्चा पर कहा कि देश के संविधान पर भी कॉन्स्टट्यूशन ऑफ इंडिया लिखा हुआ है और उसी के हिसाब से चलना है। आप नाम रखते जाइए अपने मन से उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि इंडिया ही भारत है और भारत ही इंडिया है। जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया। यहां बता देना जरूरी है कि इन दिनों देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किए जाने को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। जी-20 की बैठक को लेकर राष्ट्रपति के तरफ से भेजे गए आमंत्रण पत्र में द प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। इसके बाद से ही देश के विरोधी राजनीतिक दल केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत में राइफल क्लब का उल्टा झंडा फहरा दिया गया। आयोजकों को जब इसकी खबर लगी तब आनन फानन में फहराए गय उल्टे झंडे को फिर से उतार कर सीधा करके फहराया गया। इस पर सवाल उठता हैं कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इतनी बड़ी चूक आयोजको से कैसे हुई ?
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *