आसनसोल से सिउरी और भेदिया जाने वाली 2 सीएनजी -बसों को दिखाई हरी झंडी
आसनसोल । आसनसोल से एसबीएसटीसी ने दो नई सीएनजी बसें चालू की। शनिवार को राज्य के श्रम सह न्याय मंत्री मलय घटक, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने दो नई सीएनजी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिनों बस में से एक बस आसनसोल से भेदीया वाया पानागढ़ और दूसरी आसनसोल से सिउड़ी वाया पंडवेश्वर रूट में चालू की गई है।
2024 में देश में होगा को परिवर्तन –
मंत्री मलय घटक
मलय घटक ने कहा कि इसे पहले भी आसनसोल से पुरुलिया और नवदीप रूट में एसबीएसटीसी द्वारा सीएनजी बसें शुरू की गई थी, जो फलतापूर्वक चल रही है। आसनसोल कोलकाता के बाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा विकसित शहर और यहां से लगातार यात्री परिवहन व्यवस्था का विस्तार किया जा रहा है।
ग्रीन आसनसोल, क्लीन आसनसोल – अमरनाथ चटर्जी
प्रदूषण मुक्त आसनसोल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहले भी बैटरी संचालित बसों की परिसेवा शुरू की थी और फिर दो बसों की सेवा शुरू कर रहे हैं। अब तक 30 इलेट्रिक बसें शुरू की गई हैं, 90 और लॉन्च की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल के यात्रियों कि सुविधा को देखते हुए दो बसों का परिचालन शुरू किया गया है। एसबीएसटीसी बसों में कम किराये में बेहतर यात्री परिसेवा यात्रियों को दी जाती है। इन बसों से आसनसोल और इसके आस पास के लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में चतुर्दिक विकास हो रहा है। वर्ष 2024 के संसदीय चुनाव में पूरे देश में परिवर्तन देखने को मिलेगा। ये बंगाल ही नहीं पूरा देश कह रहा है।
2024 में ममता बनर्जी होंगी गेम चेंजर – सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल के साथ- साथ पूरे पश्चिम बंगाल में विकास हो रहा है। इस विकास से केंद्र की सरकार घबड़ा चुकी है। पूरी उम्मीद है कि आने वाले 2024 को लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गेम चेंजर होगी और हम लोग विजई होंगे।
90 बसें चलाने की हैं योजना – सुभाष मंडल
एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल ने कहा कि एसबीएसटीसी शहर से गांव को जोड़ने का कार्य कर रहा है। छात्रों को दूर के शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने, शिल्पांचल से दुर्गापुर, कोलकाता तक उपचार के लिये जाने वाले मरीज कम किराये में पहुंच बेहतर बस परिसेवा पा सकेंगे। दक्षिण बंगाल में एसबीएसटीसी ने 30 सीएनजी बसों का परिचालन शुरू किया है। आने वाले 6 महीने और 90 बसें चलाने की योजना है। इसके अलावा दुर्गापुर, आसनसोल और हाल्दिया में ग्रीन डिपो तैयार किया जा रहा है। इस क्षेत्र में इलेट्रिक बसें भी चलाने की योजना है।