पेड़ काटने पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों पर मामला दर्ज
अंडाल । रानीगंज विधानसभा के पलासवन बाबाईसोल कॉलोनी में वन विभाग से डेढ़ सौ पेड़ काटने की अनुमति ठिकेदार को दी गई थी। वहीं आरोप लगा है कि 600 से भी ज्यादा पेड़ को काटा गया है। इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम ने इलाके की सर्वे कर अपनी रिपोर्ट में बताई। वन विभाग के द्वारा डेढ़ सौ पेड़ काटने का अनुमती दिया गया था। वहीं रिपोर्ट में देखा गया है लगभग 600 से भी अधिक पेड़ों को काट दिया गया है। अभी बात यहीं खत्म नहीं हुई पेड़ काटने का तत्व छुपाने के लिए रातो रात ठिकाने लगा दिया गया। इलाके को जेसीबी से समतल कर दिया गया। ताकि वन विभाग की नजर उसे पर न पड़े। वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की और अंडाल थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद अंडाल थाना हरकत में आई। अंडाल थाना द्वारा कटे हुए पेड़ों को ट्रैक्टर में लाद कर पुलिस अपने कब्जे में लेकर अंडाल थान ले आई है। वन विभाग की ओर से पेड़ काटे जाने को लेकर अमित, मृतुंजय, सुमित, इन तीन लोगों के खिलाफ वन विभाग ने थाना में शिकायत की है। गलत इनफार्मेशन देकर पेड़ काटने का आरोप है। सबसे बड़ी बात है कि इतने बड़े इलाके में इतने तादात में पेड़ों काटकर ठिकाने लगा दिए गए और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। आखिर कार यह पेड़ किसके इशारे पर पर काटे जा रहे थे। यह भी जांच का विषय है, आखिरकार किन के छत्रछाया में यह गोरख धंधा का काम चल रहा था।