ट्रेन में छूटा हुआ मोबाइल टीटीई ने किया बरामद, सीआईटी कार्यालय से यात्री को सौंपा गया मोबाइल
आसनसोल । आसनसोल साउथ बिहार एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में टाटा से सवार होकर आसनसोल आ रहा था। मोहम्मद जावेद राजा अंसारी आसनसोल सिल्वर गार्डन का रहने वाले आसनसोल रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद उनका मोबाइल ट्रेन पर ही छूट गया उसके बाद आसनसोल सीआईटी ऑफिस से संपर्क किया। वह ट्रेन में नीरज कुमार मिश्रा टीटीई टिकट जांच कर रहे थे। इस दौरान उसे वातानुकूलित कोच से यात्री का छूटा हुआ मोबाइल बरामद किया। रविवार आसनसोल रेलवे स्टेशन के सीआईटी कार्यालय में बुलाकर यात्री को उसका कीमती मोबाइल उसके हाथों में सौंप दिया। जिससे यात्री ने टीटीई के इस कार्य को देखते हुए काफी प्रसन्न हुआ। उसने सीआईटी विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।