रेल-ईसीएल समन्वय बैठक सांकतोड़िया में आयोजित हुई
आसनसोल । चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने गुरुवार को सांकतोड़िया में ए.पी.पांडा, सीएमडी/ईसीएल और ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की। समन्वय बैठक में इस वित्तीय वर्ष में कोयला लोडिंग निष्पादन की समीक्षा की गयी। इस दौरान कोयला लोडिंग को कैसे बढ़ाया जाए, कोयला लोडिंग में कमी के कारण और कमी को पूरा करने और भूमि लाइसेंस शुल्क की वसूली, बकाया रेलवे कर्मचारी लागत के भुगतान और कोयला लोडिंग की भविष्य की रणनीति मदों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी लोडिंग एजेंसियों/ट्रांसपोर्टरों को शामिल करते हुए एक रेल-कोयला सिनर्जी बैठक आयोजित करने का संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया, जहां उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लोडिंग के बारे में प्रस्तावों (ऑफरों) और प्रोत्साहनों के बारे में सीधे शिक्षित किया जाएगा। इस बैठक में आसनसोल मंडल के नामित शाखा अधिकारीगण भी उपस्थित थे।