ईसीएल में हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन
कुल्टी । ईसीएल में गत 29 अगस्त से चल रहे हिंदी माह के तहत 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर ईसीएल मुख्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत की प्रस्तुति के साथ मंगलदीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा ने उपस्थित सभी को ‘राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवायी। तत्पश्चात गृह मंत्री तथा कोयला मंत्री की ओर से निर्गत हिंदी दिवस संबंधी शुभकामना संदेशों का पाठन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक एपी पंडा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभेच्छा देते हुए कहा कि हिंदी की प्रगति निरंतर क्रियाशील है और हमें इस प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी की विकास यात्रा को गति प्रदान करना हमारा राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है, साथ ही उन्होंने विभिन्न उदाहरण देते हुये कहा कि विविध प्रकार के माध्यम हिन्दी सीखने में और हिन्दी भाषा को गति प्रदान करने में सहायक रहे है। उन्होंने सभी को कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करने एवं हिन्दी भाषा का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर सीएमडी ईसीएल के साथ साथ निर्देशकगणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और हिन्दी भाषा के महत्व के संबंध में जानकारी एवं अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल अभिव्यक्ति का माध्यम अपितु हमारी संस्कृति और अस्मिता की भाषा भी है। यह समन्वय की भाषा है व इसको अपनाने से देश की एकता और विकास को बल मिलेगा और हमारी भावनात्मक एकता में वृद्धि होगी। हम सभी यह प्रतिज्ञा ले कि अपने कार्यस्थल पर अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर, भारत सरकार की हिंदी शिक्षण योजना के तहत उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गए एवं राजभाषा पत्रिका ज्योत्स्ना का ईसीएल के निदेशक मंडल द्वारा विमोचन किया गया। इस सुअवसर पर प्रतिभागियों द्वारा कविताओं का पाठन किया गया। कार्यक्रम में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा के साथ निदेशक (वित्त) मो. अजार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहुती स्वाई, निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निर्देशक (तकनीकी) संचालन नीलादि राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।