पांच दिवसीय इंटरनेशनल शूंटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन बी जजेस कोर्स का शुभारंभ
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब के तरफ से नेशनल राइफल एसोसिएशन के सहयोग से 5 दिवसीय इंटरनेशनल शूंटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन बी जजेस कोर्स का उदघाटन हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल ने कहा कि आसनसोल रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल पायल इन ब्लूबेल बैंक्वेट हॉल में गुरुवार से 5 दिवसीय इंटरनेशनल शूंटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के बी जजेज कोर्स की शुरुआत की गई। इसमें कुल 39 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होंगे। वह विभिन्न निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में जज के रूप में अपनी सेवाएं दे पाएंगे। इन 39 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए इंग्लैंड से पाल गन और इंडोनेशिया से हेनरी ओका आए है।