तीन प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने चित्रांकन में दिखाई अपनी कलाकारी
आसनसोल । निगम के 44 नंबर वार्ड स्थित एनएस रोड स्थित शिशु भारती स्कूल में गुरूवार को बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई। शिशु भारती, लक्ष्मी देवी बालिका स्कूल तथा अंजुमन फ्री प्राइमरी स्कूल के प्राथमिक विभाग के बच्चों ने भाग लिया। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि वे इस आयोजन को लेकर वह काफी खुश है। उन्हें इस बात को देखकर काफी खुशी है कि छोटे-छोटे बच्चों में कितनी प्रतिभा है। उन्होंने जिस तरह से चित्रकारी की है। उससे यह साबित होता है कि यह बच्चे अपने आसपास की चीजों के बारे में कितनी गंभीरता के साथ सोचते हैं। शिशु भारती स्कूल के टीचर इंचार्ज परितोष माझी ने कहा कि तीनों स्कूलों के कुल 65 बच्चों ने भाग लिया । क्लास वन से 5 तक के बच्चे शामिल थे। कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए कोई थीम नहीं था । उन्होंने अपनी मर्जी से चित्रकारी की। कक्षा तीन और चार के बच्चों को स्वास्थ्य पर और कक्षा 5 के बच्चों को चंद्रयान और पौधारोपण पर चित्र अंकित करने के लिए कहा गया । उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि बच्चों ने बेहद सुंदर चित्रकारी की। नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के उत्साहवर्धन की वजह से यह कार्यक्रम सफल हो सका। कार्यक्रम में सफल होने वाले बच्चों को अमरनाथ चटर्जी सहित तीनों स्कूलों के शिक्षकों और अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मौके पर वार्ड 44 के तृणमूल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नार्थ ब्लॉक 1 के सचिव विमल जालान, ललन खां, रवि चटर्जी आदि उपस्थित थे।