निगम के 41 नंबर वार्ड में नव निर्मित छठ घाट व पार्क का हुआ उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड 41 के मुर्गासाल में इलाके में पार्षद रणबीर सिंह उर्फ जीतू के प्रयास से नगर निगम ने 19 लाख से बनाये गये छठ घाट और पार्क का उदघाटन किया गया। मौके पर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, सुब्रत अधिकारी ने संयुक्त रूप से नव निर्मित छठ घाट व पार्क का उदघाटन फीता काटकर किया। वहीं मौके पर बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, राजेश तिवारी, पार्षद जीतू सिंह, तरुण चक्रवर्ती, संजय नोनिया, अनूप माजी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि करीब चार या पांच महीने पहले पार्षद जीतू सिंह ने 41 नंबर वार्ड में इस तालाब को बचाने के लिए छठ घाट के निर्माण का प्रस्ताव रखा था । यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि यहां पर एक भव्य छठ घाट बनकर तैयार हुआ। इससे आने वाले समय में यहां के छठव्रतियों को काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही दुर्गापूजा, काली पूजा जैसे उत्सव में मूर्ति विसर्जन सहित अन्य कार्यों के लिए भी इस तालाब का उपयोग होगा। उन्होंने कहा कि पार्षद ने यहां पास में ही बच्चों के लिए पार्क का निर्माण कराया है। जो सराहनीय है। वह निगम के अभियंताओं से बात कर इसके आसपास में घास लगाने की व्यवस्था करेंगे ताकि यहां पर आने वाले लोगों को सुविधा हो।