नेताजी स्पोर्टिंग क्लब ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
बर्नपुर । नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बर्नपुर के मस्जिद रोड स्थित क्लब परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों के दंत, नेत्र व सामान्य स्वास्थ्य जांचकर परामर्श दिया गया। साथ ही कई लोगों का ईसीजी सहित कई स्वास्थ्य जांच की गई। क्लब के एसएम हसन ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आनंदलोक अस्पताल व बीडीजी रमेश गोयल संस्थान के सहयोग से किया गया जिसमें मंत्री मलय घटक का महत्वपूर्ण योगदान है। मौके पर पार्षद कहकशां रियाज, गुरमित सिंह, क्लब के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, एसएम हसन, शिव कुमार राम, अर्पण दे, रणवीर साहा, धर्मराज सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।