देश के विभिन्न राज्यों के 2100 शूटर 66वें नेशनल के लिए हुए क्वालीफाई
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब में 32वें एआईजीएमएससी पिस्टल इवेंट के लिए प्रविष्टियों की कुल संख्या 3017 थी। न्यूनतम योग्यता स्कोर प्राप्त करके भोपाल और नई दिल्ली में 66वें नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले निशानेबाजों की कुल संख्या लगभग 2100 है। उक्त बात की जानकारी नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल ने दी। वहीं उन्होंने बताया कि आसनसोल होटल पायल इन में आईएसएसएफ बी जजेज कोर्स भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और सभी 39 प्रतिभागियों ने आईएसएसएफ बी जजेज कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।