आद्रा मंडल पर ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल पर 19.09.2023 से 23.09.2023 तक रोलिंग ब्लॉक के कार्य निष्पादन के लिए ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं:-
लघु समाप्ति/लघु शुरूआत:- 08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) मेमू की यात्रा दिनांक 19.09.2023 से 23.09.2023 तक आद्रा में समाप्त हो जाएगी और वापसी में इसकी यात्रा आद्रा से प्रारंभ होगी, आद्रा और आसनसोल के बीच इसकी यात्रा रद्द रहेगी। 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू की यात्रा दिनांक 19.09.2023, 21.09.2023 और 24.09.2023 को आद्रा में समाप्त हो जाएगी आद्रा और और वापसी में इसकी यात्रा आद्रा से प्रारंभ होगी । आद्रा और पुरुलिया के बीच इसकी यात्रा रद्द रहेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।