दुर्गापुर अड्डा कार्यालय में लगी भयावह आग
दुर्गापुर । दुर्गापुर अड्डा कार्यालय में आधी रात भयावह आग लगी। सोमवार की रात लगभग दो बजे सुरक्षा गार्डों ने एडीडीए बिल्डिंग में आग लगी देखी। दमकल विभाग को सूचना दी गई कि आग पर काबू पाने के लिए 10 से 12 गाड़ियां आईं। अंडाल एयरपोर्ट के अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी। सूचना पाकर अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी मौके पर पहुंचे। इस संबंध में तापस बनर्जी ने कहा कि आग नियंत्रित होने के बाद ही क्या नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मिल पाएगी। इस आग में कार्यालय को काफी नुकसान पहुंचा है। इस अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। मंगलवार की सुबह डीएम एस पोन्नाबलम भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी फिलहाल आग नियंत्रित करने पर जोर दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित अड्डा कार्यालय में सोमवार देर रात सुरक्षा कर्मियों ने धुंआ निकलते हुए देखा इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद एक के बाद एक दमकल के इंजन मौके पर पहुंचते गए। स्थिति नियंत्रित न होते देख अंडाल हवाई अड्डे से हाइड्रोलिक लैडर एवं दुर्गापुर इस्पात कारखाना से भी इंजन मंगाया गया। करीब 11 इंजन आग बुझाने में जुटे गए।
बताया जाता है कि इस कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। जमीन से संबंधित दस्तावेज सहित विभिन्न कारखानों के संबंधित दस्तावेज आदि यहां पर रखे हुए थे। अब यहां आग लगने का मेनू कारण क्या है। इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी।