आसनसोल मंडल में स्वच्छ पटरी दिवस मनाया गया
आसनसोल । एक पखवाड़े तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16.09.2023 को शुरू हुआ है, जो 30.09.2023 तक जारी रहेगा। आसनसोल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा के एक हिस्से के रूप में शुक्रवार स्वच्छ पटरी दिवस (हर पटरी साफ सुथरी) का आयोजन किया गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों, स्टेशन प्रबंधकों और अन्य की मदद से आसनसोल, दुर्गापुर, मधुपुर, जसीडीह, अंडाल, रानीगंज, पानागढ़, बराकर, कुमारधुबी, चित्तरंजन, विद्यासागर, मुगमा जैसे स्टेशनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच के खिलाफ गहन स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाई गई। साथ ही, स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए रेलकर्मियों ने सीतारामपुर में भी उक्त कार्य को निष्पादित किया। सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से “हर पटरी साफ सुथरी” की नियमित घोषणा की गई और “हर पटरी साफ सुथरी” अभियान के तहत रेलवे पटरियों की गहन सफाई का आयोजन किया गया।