पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न
आसनसोल । पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल में 01 सितंबर से 27 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा-23 बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ जारी है। राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की दिशा में आसनसोल मंडल चेतनानंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक के संरक्षण और आशीष भारद्वाज, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में सतत अग्रसर है। इस राजभाषा पखवाड़ा-23 के एक महत्त्वपूर्ण कड़ी के रूप में शुक्रवार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के “दामोदर सभाकक्ष” में मंडल के रेलकर्मियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों/कार्यालयों यथा – जसीडीह, मधुपुर, सीतारामपुर, अंडाल सहित मंडल मुख्यालय के कुल 48 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आरंभ में राजभाषा अधिकारी, डॉ. मधुसूदन दत्त ने अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक, आशीष भारद्वाज एवं अन्य उपस्थित प्रतिभागी अधिकारियों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता की रूपरेखा, प्रस्तुति व अंक-प्रणाली से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात आशीष भारद्वाज, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के संबोधन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागी रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी संख्या में रेलकर्मियों की उपस्थिति हिंदी के प्रति लगाव व रुझान को दर्शाती है। इसी भावना को सामने रखते हुए हमें अपने दैनिक कार्यालयी कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। आगे, उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं लोगों में हिंदी के प्रति एक सकारात्मक संचार पैदा करती है व हिंदी में कार्य करने को प्रेरित करती है। साथ ही, हमारी जानकारियों को अद्यतन करने में सहायक सिद्ध होती हैं। उक्त प्रतियोगिता पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संचालित की गई और प्रतिभागियों ने प्रश्न के दिए गए चार विकल्पों में से अपने चयनित उत्तर के लिए उत्तर-पत्रक में टिक लगाते हुए अपना उत्तर दिया। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और प्रेरणा पुरस्कार (कुल 06 पुरस्कार) दिए जाने का प्रावधान किया गया है, जो 27 सितंबर, 2023 को राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा अधिकारी, डॉ मधुसूदन दत्त ने किया।