बर्नपुर में जिला स्तरीय लोक कलाकार सम्मेलन का किया गया आयोजन
बर्नपुर । पश्चिम बर्दवान जिला सूचना व संस्कृति की ओर से शनिवार बर्नपुर के सम्प्रिती हॉल में जिला स्तरीय लोक कलाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उदघाटन जिला शासक एस पोन्नाम्बलम और निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला शासक एस पोन्नाम्बलम ने कहा कि लोक कलाकार बंगाल के ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करते हैं। जिसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वहीं उपमेयर अभिजीत घटक ने राज्य सरकार द्वारा लोक कलाकारों की सहायता करने की काफी सराहना की। इस मौके पर अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी अजीजुर रहमान सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस सम्मेलन में लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया।