आसनसोल मंडल में स्वच्छ परिसर दिवस मनाया गया
आसनसोल । एक पखवाड़े तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16.09.2023 को शुरू हुआ है, जो 30.09.2023 तक जारी रहेगा। स्वच्छ परिसर दिवस, स्वच्छता पखवाड़ा का एक हिस्सा शनिवार आसनसोल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के जरिए से आयोजित किया गया।जसीडीह, कुलटी, दुर्गापुर, रानीगंज, सीतारामपुर, मधुपुर, अंडाल, मंडल रेलवे अस्पताल कॉलोनी, ट्रैफिक स्वास्थ्य यूनिट आसनसोल और ट्रैफिक कॉलोनी आसनसोल में रेलवे कॉलोनियों की गहन सफाई और कचरा निपटान किया गया। इलेक्ट्रिक लोको शेड आसनसोल सहित आसनसोल, जसीडीह, दुर्गापुर, मधुपुर, चित्तरंजन और अंडाल के रनिंग रूम, रिटायरिंग रूम, वीआईपी रूम, वीआईपी लाउंज, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय की गहन सफाई की गई। लोको कॉलोनी आसनसोल, अस्पताल कॉलोनी आसनसोल और अंडाल रेलवे कॉलोनी में पौधारोपण तथा सौंदर्यीकरण के लिए यहाँ के रेलवे परिसर में बगीचों व लॉन का रखरखाव और पेड़ों की छंटाई भी की गई।