40वां स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । वेस्ट बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पश्चिम बर्दवान शाखा की तरफ से शनिवार आसनसोल के राहा लेन स्थित दुर्गा अदिबारी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के 40वां स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के सचिव शांतनु दास ने बताया कि संगठन के 40वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के अलावा पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज, दुर्गापुर आदि क्षेत्र में भी इस तरह के आयोजन किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 50 सदस्य सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर संगठन के देवतोष चक्रवर्ती, संजय सान्याल, सुब्रत पॉल, मृणाल माइति, समेश्वर बासु सहित अन्य मौजूद थे।