दो मोटरसाइकिल और कार में आमने सामने टक्कर, दो घायल
सालानपुर । सालानपुर थाना के आसनसोल- चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर अल्लाडीह मोड़ के पास रविवार सुबह दो मोटरसाइकिल एवं मारुति कार की टक्कर हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रविवार सुबह रूपनारायणपुर से दो मोटरसाइकिल देन्दुआ की ओर जा रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा देन्दुआ की ओर से आ रही। एक मारुति कार के बीच आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक घायल हो गये। स्थानीय लोगों के अनुसार आसनसोल दिशा से आ रही मारुति कार ने अचानक किसी वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में गलत दिशा की ओर जाने लगी, जिससे सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों घायल व्यक्ति रूपनारायणपुर निवासी क्षेत्र के रहने वाले है। एक का नाम रोशन उपाध्याय(32) एंव दूसरा का नाम अरुण बाउरी(45) , दोनों को गम्भीर रूप से चोट लगी है। दोनों घायलों का पीठाकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र प्रथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर भेज दिया है।